फोर्ब्स की अमीर खिलाड़ियों की सूची में विराट इकलौते क्रिकेटर

0
158

दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ऐसे इकलौते क्रिकेटर हैं जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के टॉप-100 खिलाड़ियों की फोर्ब्स की लिस्ट में लगातार तीसरे साल जगह बनाए हुए हैं।

फोर्ब्स ने सबसे अमीर एथलीट्स की ताजा लिस्ट जारी की है। इसमें 175 करोड़ सालाना कमाई के साथ विराट कोहली 100वें स्थान पर हैं। हालांकि कोहली इस लिस्ट में स्थान पाने वाले एक मात्र क्रिकेटर हैं। इसमें नंबर एक पर अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोन मेसी हैं। मेसी के बाद पुर्तगाल के फुटबालर रोनाल्डो लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

कोहली 2017 में 141 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 89वें और 2018 में 166 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 83वें नंबर पर थे। जून 2018 से लेकर जून 2019 तक उनकी कमाई करीब 7 करोड़ रु। (10 लाख डॉलर) बढ़कर 173।3 करोड़ रुपए पहुंच गई। इस बार वे 100वें स्थान पर हैं।

कोहली की इस साल की कमाई 175 करोड़ रुपये है। फोर्ब्स की सूची के अनुसार, कोहली को विज्ञापनों से 2।1 करोड़ डॉलर जबकि वेतन और जीत से 40 लाख डॉलर की कमाई होती है। पिछले 12 महीने में उनकी कुल कमाई 2।5 करोड़ डॉलर की रही है। पिछले साल कोहली इस सूची में 83वें स्थान पर थे। पिछले साल उनकी कुल कमाई 228।09 करोड़ रुपये थी।