योगी सरकार पर शिवसेना का हमला, कहा- ये सामूहिक बाल हत्या

0
322

गोरखपुर के बी आर डी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई करीब 70 बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर बनी हुई है। शिवसेना ने योगी सरकार का तीखा विरोध करते हुए इस हादसे को ‘सामूहिक बालहत्या’ करार दिया है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में नाराजगी जाहिर करते हुए योगी सरकार ही नहीं मोदी सरकार को भी घेरने की कोशिश की है। सामना में लिखा कि उत्तर प्रदेश में हुआ ये बड़ा हादसा, स्वतंत्रता दिवस का अपमान है। गरीबों के साथ जो हुआ, ये बेहद निंदनीय है, उनकी ‘मन की बात’ को समझने की बजाय, उनकी वेदनाओं की खिल्ली उड़ाई जाती है, आखिर इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार कौन है?
‘सामूहिक बालहत्या’ के बावजूद अस्पतालों में उन्हें वो सुविधाए नहीं दी गई, जो मिलनी चाहिए। सामना में लिखा गया कि केंद्र में परिवर्तन आने से पहले अच्छे दिन का वादा किया गया, लेकिन अस्पतालों में जो हालात हैं, ये लोगों की बदकिस्मती है। क्योंकि, ऐसी सुविधाओं से यही आंका जा सकता है कि गरीबों के लिए अस्पतालों में अच्छे दिन नहीं आए हैं।