टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए आर अश्विन फिट!

0
337

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उम्मीद जताई है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। वनडे सीरीज के दौरान अश्विन चोटिल हो गए थे।
29 वर्षीय अश्विन ने कहा, ‘कानपुर में पहले वनडे में मुझे चोट लग गई थी जिसके बाद मुझे वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था। चोट अब ठीक है और टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए मैं आश्वस्त हूं।’
अश्विन को पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में कानपुर में चोट लगी थी जिसके बाद वह सीरीज से बाहर हो गए थे। वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम करने वाले मेहमान टीम टेस्ट मैच में भी कमाल कर सकती है। दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 नवंबर से मोहाली में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार के बारे में अश्विन ने कहा कि टीम ने अंत तक लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका एक मजबूत टीम है। उन्होंने पहले भी अच्छी क्रिकेट खेली है इसलिए टेस्ट सीरीज में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।’