कोहली की कप्तानी का मुरीद हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

0
381

हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला में जिस प्रकार श्रीलंका को पटखनी देते हुए क्लीन स्विप किया उससे आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल हसी विराट कोहली की कप्तानी के मुरीद हो गए हैं। हसी ने विराट कोहली के कप्तानी की तुलना पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग से की है।

हसी का मानना है कि कोहली का एग्रेशन पोटिंग की तरह है। उन्होंने कहा, कोहली प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मैं उनकी कप्तानी के तरीके को पसंद करता हूं। मैच जीतने के बाद कोहली का एग्रेशन मुझे अच्छा लगता है। कोहली ने ट्रेनिंग के दौरान काफी मेहनत की है। मैं पोटिंग और विराट कोहली में कई समानताऐं देखता हूं।

हसी ने कहा, मुझे यकीन है कि श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद भारत का आत्मविश्वास बढ़ गया है। इसके साथ ही भारत दूसरे फोर्मेट में भी दमदार प्रदर्शन करने में सक्षम है। बता दें कि टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ वन डे मैचों की श्रृंखला भी खेलनी है।