अयोध्या – शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के 18 सांसदों के साथ रविवार को अयोध्या का दौरा करेंगे। उनकी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के भी उनके साथ आने की उम्मीद है।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, “उद्धव ठाकरे और हमारे सांसद अयोध्या में अस्थायी राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने आ रहे हैं। हमारे लिए अयोध्या और राम मंदिर राजनीति का विषय नहीं हैं, बल्कि विश्वास और धर्म का विषय है। हमने मंदिर के नाम पर कभी वोट नहीं मांगा और कभी ऐसा नहीं करेंगे।”
राउत ने कहा कि उद्धव ने चुनाव के बाद अपने सांसदों के साथ अयोध्या जाने का वादा किया था और वह बस वादा पूरा कर रहे हैं। सांसद मंदिर में प्रार्थना करने के बाद मुंबई लौट जाएंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार ने ठाकरे और शिवसेना सांसदों को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है।
पिछले साल नवंबर में, शिवसेना प्रमुख और उनके परिवार ने अयोध्या का दौरा किया था, जहां उन्होंने नारा दिया था, “पहले मंदिर, फिर सरकार।”