कांग्रेस से अल्पेश ठाकोर समेत 3 विधायकों ने दिया इस्तीफा

0
435

अहमदाबाद – अल्पेश ठाकोर ने 2 विधायकों के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। अटकलें हैं कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन इस सवाल का जवाब देने से अल्पेश ने साफ-साफ इनकार कर दिया है। गुजरात के राधनपुर से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने 2 और विधायकों धवल सिंह ठाकोर और भरत जी ठाकोर के साथ इस्तीफा दिया है। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया है कि तीनों विधायक 5 साल तक का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

अल्पेश ठाकोर की गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना ने भी उनसे कांग्रेस से इस्तीफा देने और 24 घंटे में अपना रुख साफ करने के लिए कहा था। कांग्रेस से इस्तीफे का फैसला अल्पेश ने 2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले लिया है। अल्पेश के मुताबिक, पार्टी में उनके साथ सही बर्ताव नहीं किया जा रहा था।

जगत ठाकोर (सदस्य, गुजरात क्षत्रीय ठाकोर सेना)”मंगलवार देर रात यहां कोर समिति की मीटिंग के दौरान ठाकोर सेना ने कांग्रेस से नाता तोड़ने का प्रस्ताव पारित किया। निर्णय लेने से पहले हमने अल्पेश ठाकोर से सलाह-मशविरा नहीं किया। मीटिंग के बाद हमने उनसे 24 घंटे के भीतर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। अगर वह अभी भी कांग्रेस में रहना चाहते हैं तो उन्हें ठाकोर सेना छोड़नी होगी। और अगर वह हमारे साथ रहना चाहते हैं तो उन्हें पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा देना होगा।”

गुजरात के राजनीतिक गलियारों में ये बात तैर रही है कि कांग्रेस के ओबीसी विधायक अल्पेश ठाकोर पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगे। अल्पेश 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए थे। ऐसा माना जा रहा था कि अल्पेश कांग्रेस में खुश नहीं है, ऐसे में वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कहा ये भी जा रहा था कि बीजेपी उन्हें मंत्री पद या लोकसभा का टिकट दे सकती है।

अल्पेश ठाकोर साल की शुरुआत से ही कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। इस बीच मार्च महीने में अल्पेश ठाकोर की कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ मुलाकात भी हुई थी। उस वक्त अल्पेश को मना लिया गया था। हालांकि, अब लंबी नाराजगी के बाद आखिरकार अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।