आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करेगा पाकिस्तान

0
210

इस्लामाबाद – पुलवामा हमले के बाद चौतरफा अंतरराष्ट्रीय दबाव पड़ने के कारण पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने का फैसला लिया है। एक सूत्र ने रविवार को कहा कि जल्द ही इस सिलसिले में कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने डॉन अखबार से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक कड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई ‘नेशनल एक्शन प्लान’ के अनुसार की जायेगी।