भारतीय टीम के दिग्ग’ज ऑलराउंड’र ने किया वे’ब सीरीज में डेब्यू करने से इं’कार

0
276

टीम इंडिया के दिग्ग’ज ऑलराउंडर युवराज सिंह के वेब सीरीज में डेब्यू करने की ख़’बर सामने आई थी। कहा जा रहा था कि युवराज सिंह ने पत्नी हेजल कीच और छोटे भाई जोरावर सिंह के साथ एक वे’ब सीरीज सा’इन की है। इस सीरीज में जोरावर सिंह मुख्य भूमि’का में नज़र आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। युवराज सिंह ने ट्विटर पर इस बात की सच्चाई बताई है।

युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि “हाल ही में मेरे वेब सीरीज में ऐ’क्टिंग की खबरें आ रही हैं। बता दूं कि यह पूरी तरह से गल’त है। वे’ब सीरीज में मेरा भाई काम कर रहा है, ना कि मैं। आप सभी मीडिया के साथियों से निवेदन की कृ’पया इसे सही कर लें। धन्य’वाद..!!”

ख़ब’र आई थी कि वेब सीरीज को असम का एक प्रोडक्शन हाउस ‘ड्रीम हाउस प्रोजक्शन्स’ बना रहा है। इसमें युवराज सिंह वाइफ हेजल और भाई जोरावर के साथ ऐक्टिंग करते दिखेंगे। प्रोडक्शन हाउस से जुड़ीं नीता शर्मा ने बताया है कि युवराज की मां शबनम सिंह भी जल्दी ही इस प्रो’जेक्ट से जुड़ेंगी।

युवी की मां शबनम सिंह ने कहा था कि “वेब सीरीज में दुनियां असली युवराज सिंह और जोरावर सिंह को देख पाएगी। जोरावर मु’ख्य भूमिका निभा’एंगे। मेरे लिए एक मां के तौर पर दोनों बेटे और बहू को एक साथ पर्दे पर देखना मेरे लिए ग’र्व की बात है।”

हालांकि, युवी ने इस बारे में कुछ नहीं लिखा कि उनकी ऐक्ट्रे’स वाइफ हेजल कीच, भाई जोरावर और मां शबनम इस वेब सीरीज में काम कर रहे हैं या नहीं।