वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच:न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी

0
120

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप-2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है।

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वर्ल्ड कप मैच 2019 के फाइनल में खेला गया था। तब मैच और सुपर ओवर टाई हो जाने के बाद इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री मारने के आधार पर खिताब जीता था। ऐसे में कीवी टीम के पास 2019 में मिली उस हार का हिसाब बराबर करने का मौका रहेगा।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 95 वनडे खेले गए। दोनों को ही 44-44 मुकाबलों में जीत मिली। 3 मैच टाई, जबकि 4 मैच बेनतीजा रहे।

वर्ल्ड कप में दोनों ने 5-5 मैच जीते

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मैच खेले गए हैं। दोनों ही टीमों को 5-5 में जीत मिली। 2019 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच आखिरी मुकाबला टाई रहा था। मामला सुपर ओवर में पहुंचा, लेकिन ये भी टाई हो जाने के बाद इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर मैच जीता था।