शीतकालीन चार धाम यात्रा: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने ओंकारेश्वर और नरसिंह मंदिर में किए दर्शन

0
303
Oplus_131072

शीतकालीन चारधाम यात्रा का हरिद्वार के चंडी घाट से शुभारंभ करने के बाद ज्योतिर्मठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आज ऊखीमठ पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान केदारनाथ जी के ओंकारेश्वर भगवान के रूप में मंगलमय दिव्य दर्शन किए।

IMG 20241220 WA0006 scaled

इसके बाद शंकराचार्य ने ज्योतिर्मठ के लिए प्रस्थान किया। वहां पहुंचने के बाद भगवान बद्रीनाथ जी के शीतकालीन स्थल नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन किए। साथ ही शाम को दिव्य और भव्य संध्या आरती भी की गई।

FB IMG 1734713638876