क्या PM मोदी और अमित शाह का बैग चेक होगा? उद्धव ठाकरे ने EC को दी चुनौती

0
25
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जब चुनाव प्रचार के लिए यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे थे, तो चुनाव आयोग ने उनकी बैग की तलाशी ली थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। बैग चेक किए जाने के मामले पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने खुद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”मेरा बैग चेक कर लीजिए। चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए। लेकिन, अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना। आपको जो खोल कर देखना है देख लीजिए। यह वीडियो मैं रिलीज कर रहा हूं। इसके बाद मैं आप लोगों को खोलूंगा।
इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “महाराष्ट्र के अंदर किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि बाला साहेब ठाकरे की पार्टी के साथ कोई दुर्व्यव्हार कर सके, आज उस पार्टी के अगुआ उद्धव ठाकरे के साथ जिस तरह की बदसलूकी की गई, इसका सबक महाराष्ट्र की जनता सिखाएगी। बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here