‘आदिपुरुष’ के अकेले खरीदेंगे 10 हजार टिकट, इनको मिलेंगे मुफ्त

0
139

मेगा बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को रिलीज हो रही है। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज से पहले ‘कार्तिकेय 2’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर की ओर से तोहफा मिला है। दरअसल निर्माता ने ‘आदिपुरुष’ की 10 हजार टिकट खरीदी हैं और श्रीराम के नाम पर दान करने का फैसला लिया है।

‘आदिपुरुष’ महाकाव्य रामायण से प्रेरित है, जहां एक बार फिर वीएफएक्स के साथ इस कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है ‘तान्हाजी’ फेम ओम राउत ने। ‘कार्तिकेय 2’ के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने बुधवार को ऐलान किया कि वह प्रभास की ‘आदिपुरुष’ की 10000 टिकट दान करेंगे। उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में ऑफिशियल पोस्ट भी किया।

वह लिखते हैं, ”आदिपुरुष’ को सेलिब्रेट करने का मौका है। श्रीराम के प्रति मेरी भक्ति और आस्था के चलते मैंने तय किया है कि मैं ‘आदिपुरुष’ की दस हजार टिकटें खरीदूंगा और तेलंगाना के सरकारी स्कूल, अनाथालय व वृद्धाश्रम दान करूंगा। अगर आप टिकट पाना चाहते हैं तो कृपा नीचे दिए गए फॉर्म को भरें।