अमेरिका में 15 लोगों का हत्यारा कौन? FBI ने किए कई खुलासे

0
27

अमेरिका के न्यू आरलियंस शहर में बुधवार तड़के आतंकी हमला हो गया। नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक ड्राइवर ने अपना पिकअप ट्रक चढ़ा दिया और उन पर गोलीबारी भी की। हमले में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए।

ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। उसकी पहचान टेक्सास निवासी 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक शमशुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है। संघीय जांच एजेंसी एफबीआइ आतंकी घटना के तौर पर मामले की जांच कर रही है। एजेंसी को ट्रक से इस्लामिक स्टेट (IS) का झंडा मिला है और वह जब्बार के इस आतंकी संगठन से जुड़ाव की जांच कर रही है।

इस्लामिक स्टेट समूह के झंडे वाले पिकअप ट्रक को चला रहा आतंकी अमेरिकी सेना का पूर्व सैनिक था। वहीं, पुलिस के ट्रक से कई हथियार भी मिले हैं। पुलिस प्रमुख एनी किर्कपैट्रिक ने बताया कि यह व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा लोगों पर ट्रक चढ़ाना चाहता था।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here