पानी-पानी मुंबई, बारिश का टूटा 12 साल का रिकॉर्ड

0
308

मुंबई। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से मायानगरी मुंबई पूरी तरह पानी-पानी हो गई है। सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव हो गया है, जिसकी वजह से इस वक्त आम जनजीवन व्यस्त हो गया है। मुंबई में बारिश ने अपना ही 12 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है, इस बारिश को 26 जुलाई 2005 के बाद की सबसे लंबी बारिश बताया जा रहा है। यातायात के बुरी तरह से प्रभावित होने की वजह से लोगों को दैनिक काम करने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार शहर में कम से कम अगले 24 घंटे तक बारिश रुकने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने आज शाम ४.३५ बजे समुद्र में ज्वार के आने की आशंका जताई है। इस दौरान लोगों को समंदर के किनारे न जाने की सलाह दी जा रही है। बारिश के कारण जो स्थान सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में वर्ली, भायखला, भांडुप, कोलाबा, सांताक्रुज और दक्षिणी मुंबई हैं जहां बारिश ने लोगों का जीना मुहाल किया है। हालाँकि बीएमसी पंपों के ज़रिए सड़क से पानी निकालने में जुटी है, लेकिन तेज़ बारिश की वजह से पानी निकालने में दिक्क़त आ रही है।