वक्फ विधेयक लोकसभा में पेश, रिजिजू ने यूपीए सरकार में हुए बदलावों पर उठाए सवाल

0
14

नई दिल्ली : लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश होते ही संसद में हंगामा शुरू हो गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक को सदन में प्रस्तुत किया, जिस पर विपक्ष ने तीखी आपत्ति जताई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विधेयक की प्रति देर से मिलने के कारण उन्हें इसकी समीक्षा के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला।

किरेन रिजिजू ने 2013 के संशोधन पर उठाए सवाल

विधेयक पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने यूपीए सरकार द्वारा किए गए संशोधन को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उस संशोधन में वक्फ बोर्ड को इतना अधिकार दे दिया गया कि उसके आदेश को किसी सिविल अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती थी। उन्होंने यह भी कहा, “अगर यूपीए सरकार सत्ता में होती तो संसद भवन, एयरपोर्ट समेत कई इमारतों को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया जाता।”

जेपीसी पर उठा सवाल

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) पर सवाल उठाते हुए कहा कि जेपीसी के पास विधेयक में संशोधन करने का अधिकार नहीं है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्पष्ट किया कि नियमों के तहत जेपीसी को संशोधन करने का पूरा अधिकार है।

AIMPLB ने दी देशव्यापी विरोध की चेतावनी

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने विधेयक का विरोध करते हुए देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा, “अगर यह विधेयक संसद में पारित हो जाता है, तो हम इसके खिलाफ़ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। हम कानूनी और संवैधानिक प्रावधानों का उपयोग करेंगे और जब तक प्रस्तावित संशोधन वापस नहीं लिए जाते, हम शांतिपूर्ण विरोध जारी रखेंगे।” उन्होंने इसे भेदभावपूर्ण और सांप्रदायिकता से प्रेरित बताया और कहा कि जेपीसी में विपक्ष की बात को नजरअंदाज कर दिया गया।

मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया जा रहा

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद बीरेंद्र सिंह ने कहा कि धार्मिक मामलों में छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या जमीन को लेकर विवाद केवल मुस्लिम समुदाय में है? हिंदू और ईसाई समुदायों में भी ऐसे मामले होते हैं। लेकिन सरकार सिर्फ एक समुदाय को टारगेट कर रही है, जिसका हम विरोध करते हैं।”

एनसीपी-एससीपी का बयान

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और समाजवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “हम भारत गठबंधन के साथ हैं और पूरी ताकत से एकजुट रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here