बिहार में गौ-रक्षा के नाम पर हिंसा

0
406

बिहार के चम्पारण जिलान्तर्गत चनपटिया थाना के एक गाँव में हिंसक भीड़ ने कथित रुप से बीफ़ खाने के शक़ में अल्पसंख्यकों के करीब आधा दर्जन घरों पर हमला किया और उनमें से कुछ को बंधक बना लिया।

मामले की शुरुआत एक बछड़ा के चोरी होने की घटना से हुआ। भीड़ को शक़ था कि अल्पसंख्यकों में से कुछ ने इस बछड़े की पहले चोरी की और फिर मांस के लिए इसे मार डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस सिलसिले में जहां एक ओर मुस्लिम समुदाय के सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं हमला करने वालों में से अब तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। हालांकि पुलिस ने हमला करने वाले करीब दर्जन भर लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

थाना प्रभारी राजेश झा ने बताया, ”भीड़ ने कुछ लोगों को पकड़ रखा था। उनका कहना था कि एक बछड़े को मार कर उसका मांस बांटा गया है, इसी ओराप पर प्राथमिकी दर्ज हुई और इन सभी को जेल भेजा गया है।” गिरफ़्तार किए गए लोगों में से चार घायलों का इलाज भी चल रहा था। डुमरा गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि बिहार में दूध देने वाली गाय और बछड़ों को मारना प्रतिबंधित है लेकिन बीफ़ के उपभोग पर कोई रोक नहीं है।