उत्तराखंड : बदल गए आपके थाने के इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज, यहां देखें पूरी लिस्ट

0
105

देहरादून: देहरादून जिले के SSP दलीप सिंह कुंवर ने बड़े स्तर पर दरोगा ओर इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। तबादला लिस्ट में 13 इंस्पेक्टर व 16 दरोगा शामिल हैं।

पटेलनगर, कैंट,नेहरु कॉलोनी, मसूरी, विकासनगर, डोईवाला सहित साथ थानों के इंचार्च बदले गए हैं। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी कोतवाली पटेलनगर के प्रभारी बनाए गए हैं। इसके अलावा पांच चौकी इंचार्ज बदले गए हैं।

transfer police dehradun transfer police