उत्तराखंडः इन 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, करीब 200 सड़कें बंद

0
102

देहरादून: राज्य में मानसून की बारिश लगातार आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश के चलते प्रदेशभर में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ से मैदान तक बारिश लोगों के लिए दिक्कतें खड़ी कर रही है। मौसम विभाग ने एक बाद फिर से 6 जिलों के लिए बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में पहले से ही परेशान लोगों को कुछ और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, भारी बारिश के कारण जगह-जगह हो रहे भूस्खलन के कारण कई मार्ग बंद हैं।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक फिर सटीक सबित हुआ। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून जिले के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। मसूरी में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल समेत अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 31 जुुलाई तक मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश की संभावना है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए संबंधित जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को लोगों को सतर्क करने की भी सलाह दी गई है।

वहीं, भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में सड़कें बंद हैं। खासकर पहाड़ी जिलों में मलबा आने से अब भी 193 मार्ग बंद हैं। दूसरी ओर खटीमा में निर्माणाधीन मकान के क्षतिग्रस्त होने से मकान में दो लोग दब गए, जबकि अल्मोड़ा जिले के छांतरिया रेंज कार्यालय पर चीड़ का पेड़ गिरने से कार्यालय भवन का 50 प्रतिशत हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।