उत्तराखंड मौसम अपडेट, कल से अगले तीन दिन साफ रहेगा मौसम, फिर होगी बारिश!

0
18

उत्तराखंड में बीते दिन हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है और येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही आकाशीय बिजली, तेज हवाएं और ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश और बिजली चमकने की आशंका है। वहीं, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल में भी तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा), ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई गई है।

उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भी आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि के साथ झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। देहरादून में आज आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश, बिजली की गरज और ओलावृष्टि हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 17°C के आसपास रह सकता है।

गुरुवार को हुई तेज बारिश ने कई इलाकों में मुश्किलें बढ़ा दीं। चमोली के थराली में रामलीला मैदान के पास एक गदेरा उफान पर आ गया, जिससे पहाड़ी से मलबा गिरा और कई वाहन उसकी चपेट में आ गए। साथ ही कुछ सड़कों पर यातायात बाधित हुआ।

देहरादून में आज शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। तेज हवाएं 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं। अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 17°C के आसपास रहने की संभावना है।

अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान (13–17 अप्रैल 2025):

दिनांकअधिकतम/न्यूनतम तापमानमौसम की स्थितिवर्षा की संभावना
रविवार, 13 अप्रैल34°C / 17°Cसाफ1%
सोमवार, 14 अप्रैल35°C / 19°Cसाफ1%
मंगलवार, 15 अप्रैल37°C / 21°Cसाफ1%
बुधवार, 16 अप्रैल35°C / 21°Cथोड़ी बारिश संभव25%
गुरुवार, 17 अप्रैल36°C / 20°Cथोड़ी बारिश संभव20%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here