उत्तराखंड: कल से बदलने वाला है मौसम का मिजाज, चढ़ेगा पारा

0
90

देहरादून: इस बार मौसम  मेहरबान है। गर्मियों का पूरा मौसम लगभग प्री-मानसून में हुई अनुमान से अधिक बारिश में गुजर चुका है। लेकिन, अब मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।

पूर्वानुमान के अनुसार कल से 20 जून तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे एक बार फिर गर्मी का असर भी नजर आने लगेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, कि इस बार प्री मानसून में सामान्य से अधिक बारिश होने के चलते गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अब तीन से 20 जून तक दून में अच्छी गर्मी पड़ने के आसार हैं।