उत्तराखंड: UKSSSC पेपर लीक कांड, एक और अरेस्ट, अब तक 19 गिरफ्तारियां

0
100

देहरादून  : पेपर लीक मामले में एसटीएफ लगातार कार्रवाई में है। हाकम सिंह और पेपर सॉल्वर तनुज शर्मा की गरिफ्तारी के बाद एसटीएफ को जो जानकारियां मिली थी और जांच के दौरान सामने आ रहे तथ्यों के आधाार पर उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के सुनारा गांव निवासी अंकित रमोला को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अब तक 19 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

एसटीएफ ने विवेचना के दौरान अहम सबूतों के आधार पर एवं पूर्व गिरफ्तार अभियुक्त हाकम सिंह के कहने पर कुछ छात्रों को विभिन्न स्थानों से लेकर पूर्व गिरफ्तार टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाने की पुष्टि हुई है। जांच के दौरान अभियक्त अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ टीम रवाना हुई।

उत्तरकाशी के नौगांव से अंकित रमोला को पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय लाया गया था, जहां पूछताछ करने के बाद साक्ष्य की पुष्टि होने पर अंकित रमोला को उक्त मुकदमे में गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह का ने कहा कि सभी ऐसे अभियार्थिओ को आगाह किया जाता है कि जो अनुचित साधनों से एग्जाम को क्लियर पास हुए है, वो खुद ही सामने आकर बयान दर्ज कराएं। ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगीं

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
अंकित रमोला पुत्र दीपक सिंह रमोला निवासी ग्राम सुनारा, पोस्ट ऑफिस नौगांव, तहसील बड़कोट जिला उत्तरकाशी।