देहरादून: देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिछले दिनों रजिस्ट्रार ऑफिस में अभिलेखों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। जिला अधिकारी ने मामले में जांच कराई। जांच में रजिस्ट्रार ऑफिस के अभिलेखों में छेड़छाड़ पाई गई।
मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे गंभीरता से लेते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय में औचक निरीक्षण कर एसआईटी से जांच कराने के निर्देश दिए थे। इस मामले में दून पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
रजिस्ट्रार ऑफिस के अभिलेखों से छेड़-छाड़़ कर धोखाधडी से करोड़ों की जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के 3 सदस्यों को कोतवाली नगर और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।
सहायक महानिरीक्षक निबंधन संदीप श्रीवास्तव देहरादून की ओर से अज्ञात के ख़िलाफ़ आपराधिक षडयन्त्र रचकर उप निबंधक कार्यालय प्रथम/ द्दितीय जनपद देहरादून में भिन्न–भिन्न भूमि अभिलेखों से सम्बन्धित धारित जिल्दों के साथ छेड़छाड़ कर अभिलेखों की कूटरचना करने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी।
विवेचना के दौरान इमरान नाम के वकील द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर उक्त जमीनों का फर्जीवाड़ा किया जाना सामने आया था। इमरान द्वारा जमीनों के फर्जी कागजात तैयार कर लोगों को जमीनें बेची जाती थीं।
रजिस्ट्रार कार्यालय में नियुक्त अभियुक्त डालचंद द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय में जमीनों के असली कागजात के स्थान पर फर्जी कागजात बदलने का काम किया जाता था। संतोष कुमार अग्रवाल का नाम चाय बागान गान की जमीनों में धोखाधड़ी कर बेचने के मामले में भी सामने आ चुका है। इस मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकास निगम ने पहले ही दस्तावेजों के साथ खुलासा कर दिया था।
गिरफ्तार
-सन्तोष अग्रवाल पुत्र स्व पन्ना लाल अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी विल डिबरूगढ, आसाम उम्र 49 वर्ष।
-दीप चन्द अग्रवाल पुत्र स्व मोतीलाल अग्रवाल निवासी उपरोक्त।
-डालचन्द पुत्र चोखे सिंह निवासी: 28-ए ब्लॉक नई बस्ती रेसकोर्स देहरादून उम्र 58 वर्ष।