उत्तराखंड : अगले 24 घंटे में बदलेगा मिजाज, जानें कहां, कैसा रहेगा मौसम?

0
114

देहरादून : राज्य में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम की मानें तो बदले मिजाज के चलते अगले 24 घंटे में कुछ जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जबकि, अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी भी हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के भीतर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। राज्य के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। वहीं, मैदानी जिलों में तापमान में तेजी नजर आ सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल के मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना है। मैदानी इलाकों में दिन और रात के तापमान में 18 डिग्री तक का अंतर देखने को मिल सकता है। ऐसे में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।