“लैब ऑन व्हील्स” के दूसरे चरण का शुभारंभ

0
16

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज “लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब” परियोजना के द्वितीय चरण का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने कैंप कार्यालय परिसर में 9 मोबाइल साइंस लैब्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को विज्ञान की व्यवहारिक शिक्षा मिलेगी।

गत वर्ष परियोजना के प्रथम चरण में चंपावत, अल्मोड़ा, देहरादून एवं पौड़ी जिलों में मोबाइल साइंस लैब्स की शुरुआत की गई थी, जिसे बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इसी सफलता को देखते हुए अब द्वितीय चरण के तहत उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में इस पहल का विस्तार किया गया है।

lab on wheel dehradun1

यूकास्ट (उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद) के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि यह परियोजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाना और विज्ञान संचार को बढ़ावा देना है।

उन्होंने बताया कि इन मोबाइल लैब्स के जरिए कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को जीवविज्ञान, रसायन, भौतिकी और गणित जैसे विषयों को प्रयोगशाला आधारित मॉडल, प्रदर्शन और विज्ञान गतिविधियों के माध्यम से समझने और सीखने का अवसर मिलेगा। प्रो. पंत ने यह भी स्पष्ट किया कि “लैब ऑन व्हील्स” के माध्यम से छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here