उत्तराखंड : आज से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये हैं चार विकल्प

0
98

देहरादून। विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं  के लिए खुशखबरी है। इस साल 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए आज 21 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और सिर्फ रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही आप आसानी से और बिना किसी रोक-टोक अपनी यात्रा कर पाएंगे। सरकार ने इसके लिए टोल फ्री नंबर, ईमेल आईडी, ऐप और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए हैं।

रजिस्ट्रेशन के चार विकल्प

1- वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in.
2- व्हाट्सएप नम्बर 8394833833.
3- टोल फ्री नम्बर 01351364.
4- मोबाइल एप touristcare uttrakhand.