उत्तराखंड: दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, सदन से सड़क तक विपक्ष के तीखे तेवर

0
91

गैरसैंण: विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज विधायी कार्य के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। साथ ही प्रश्नकाल और आर्थिक सर्वेक्षण पर भी चर्चा होगी। वहीं, कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के तेवर तल्ख नजर आए। सबसे पहले विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया।

विपक्ष पहले दिन से आक्रमक मोड़ में नजर आ रहा है। पहले दिन से तीखे तेवर दिखा रहा है। जहां पहले दिन सदन के बाद धरना दिया तो सदन के भीतर भी राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध किया। वहीं, दूसरे दिन भी तेवर जारी हैं। बाहर सड़क पर और सदन में भी जमकर सरकार पर हमलावर है।

मंगलवार को कांग्रेस विधायक बड़ी संख्या में विधानसभा भवन के मुख्य गेट पर पहुंचे और विधायकों ने गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान की मांग को लेकर हाथों में गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोका।