उत्तराखंड: बच्चों के साथ अमानवीयता, लीसे से नहलाया, ऐसे हुआ खुलासा

0
143

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के स्यालदे तहसील क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामले सामने आया है। यहां बच्चों को लीसे नहला दिया गया। जिससे बच्चों की आखों में सूजन आ गई है। गनीमत रही कि उनको कुछ और बड़ी समस्या नहीं हुई। मामले की जानकारी लगने के बाद अब स्यालदे एसडीएम ने मामले में जांद के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मामला अल्मोड़ा जिले के देघाट क्षेत्र का है। बच्चों के सिर पर जबरन लीसा डाला गया। मामले सामने आने के बाद हड़कं मच गया। एसडीएम शिप्रा जोशी ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं। बाल आयोग के समक्ष भी मामला रखा जाएगा। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है।

अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे तहसील के ग्राम गुरना में पांच बच्चे जंगल की तरफ खेल रहे थे। ठेकेदारों ने चीड़ के पेड़ से लीसा निकालने के लिए गमले लगा रखे थे। इस दौरान बच्चों से कुछ गमले निकल गए। इस दौरान लीसा ठेकेदार की ओर से रखे गए एक नेपाली श्रमिक ने बच्चों को गमलों से खेलते हुए पकड़ लिया। श्रमिक और उसके साथी ने बच्चों को धमकाना शुरू किया।

बच्चों को श्रमिकों ने फटकार लगाई। इसके बाद पशुता दिखाते हुए बच्चों से उनके सिर पर जबरन लीसा डलवाया गया। सिर से चेहरे तक पहुंचे लीसे से उनकी आंखों में सूजन आ गई और जलन हो होने लगी। इस घटना का आरोपितों ने खुद वीडियो भी बनाया। बुधवार से वीडियो वायरल होना शुरू हुआ। मामले में दोनों पक्षों में पूर्व में समझौता हो गया था। इधर मासूमों के साथ इस तरह की अमानवीय घटना से लोगों में आक्रोश है।

बताया जा रहा है कि यह मामला कुछ दिन पुराना है। लेकिन, सोशल मीडिया में सार्वजनिक वायरल होने के बाद अब इसका संज्ञान प्रशासन ने लिया। घटना को अंजाम देने वाला आरोपित नेपाली श्रमिक उन्हीं पीड़ित बच्चों का पड़ोसी है। और दोनों पक्षों का समझौता हो गया है।

लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से अब मामला फिर से गरमाने लगा है। इसके लिए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम स्याल्दे शिप्रा जोशी ने बताया कि वायरल वीडियो से मामला सामने आया है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है। राजस्व पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।