पुरोला : उत्तरकाशी जिले की नौगांव ब्लॉक सरनोल गांव की एक प्रसूता महिला अपने मायके कंडियाल गांव (पुरोला) गई हुई थी, जहां से प्रसव पीड़ा के बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला से नौगांव के लिए रेफर कर दिया गया। सीएचसी नौगांव में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता प्रसव के लिए अपने मायके पुरोला के कंडियाल गांव आई हुई थी।
परिजन सुबह करीब करीब साढ़े तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला लाए। यहां चिकित्सकों ने पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर भेजने का सुझाव दिया। परिजनों ने मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे देहरादून के लिए चले। रास्ते में अधिक पीड़ा होने पर परिजन पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव ले गए, ज़हां सुबह चार बजे महिला की मौत हो गई।
महिला के परिजनों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला के चिकित्सकों के सुझाव पर सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया गया, जंहा प्रसव पीड़िता की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया, काफी देर तक 108 का इंतजार किया गया, लेकिन एंबुलेंस काफी देर तक नहीं नहुंची। इस बीच 28 साल की ललिता की मौत हो गई।