उत्तराखंड: भारी बारिश से तबाही, चमोली में फटा बादल

0
112

चमोली : प्रदेश भर में देर रात से ही कई स्थानों पर मूसलधार बारिश लगातार जारी है। आज सुबह तड़के चमोली जिले के लोहान गांव के पास बादल फटने से लोगों की खेती को भारी नुकसान हुआ है।

 

जबकि, गांव के कुछ नीचे मायापुर बाजार में भी तबाही मची है। यहां मलबे के नीचे कई वाहन भी दबे नजर आ रहे हैं। जबकि, कुछ वाहनों के और दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। गनीमत यह रही इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

 

मायापुर बाजार पूरी तरह से मलबे पटा हुआ नजर आ रहा है। यहां दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह करीब साढ़े चार से पांच बजे के बीच हुआ है।

 

भारी बारिश से जहां गांव को नुकसान पहुंचा है। वहीं, बिरही गंगा पावर प्रोजेक्ट में भी नुकसान हुआ है। सड़क और गांव के रास्ते पूरी तरह से तबाह हो गए। जिस तरह से तबाही का मंजर नजर आ रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां कितना भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि अब तक नुकसान का आकलन नहीं किया गया है। लेकिन, तस्वीरें बता रही हैं कि स्थिति भयावह है।