उत्तराखंड: दीपक बिजल्वाण राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन से की मुलाकात, समसामयिक मुद्दों पर चर्चा

0
16

नई दिल्ली/उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता दीपक बिजल्वाण ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के समसामयिक, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

दीपक बिजल्वाण ने मुलाकात के बाद कहा कि “राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन और सानिध्य प्राप्त करना मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने पार्टी संगठन को और मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। दीपक ने कहा कि राष्ट्रीय से यमुनोत्री विधानसभा में कमल खिलाने का वादा किया है और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।”

यमुनोत्री विधानसभा सीट पर दीपक बिजल्वाण चुनाव लड़ चुके हैं। उनको चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, उसके बावजूद दीपक बिजल्वाण पिछले करीब चार सालों से लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने यमुनोत्री विधानसभ सीट के लगभग सभी गांवों का दौरा किया, जनता से सीधा संवाद स्थापित किया और सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बिजल्वाण की ताकत उनकी जमीनी पकड़ और लगातार सक्रियता को माना जाता है। क्षेत्र में उनकी छवि एक मेहनती, जन-संवाद करने वाले और संगठन के प्रति समर्पित नेता की बनी हुई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से व्यक्तिगत मुलाकात और यमुनोत्री में जीत का वादा करना दीपक बिजल्वाण की रणनीति का हिस्सा है।

यह मुलाकात न केवल उच्च स्तर पर उनकी पहुंच को दर्शाती है, बल्कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को यह संदेश भी देती है कि वे 2027 में इस सीट को जीतने के लिए पूरी तरह तैयार और प्रतिबद्ध हैं। दीपक बिजल्वाण ने मुलाकात को राजनीतिक न बताते हुए इसे “शिष्टाचार भेंट” करार दिया, लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि “राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन 2027 में यमुनोत्री में कमल खिलाने की गारंटी बनेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here