देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्त चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर रही है। इस मामले में एसटीएफ ने अब एक पुलिस सिपाही को गिरफ्तार किया है। जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
कुमाऊं में पिछले 24 घंटे में एसटीएम ने ताबड़तोड़ दबिशें दी है। इस दौरान करीब 12 लोगों से पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया। रात भर चली पूछताछ और सबूतों के आधार पर एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस पुलिस कांस्टेबल अंब्रीश गोस्वामी और दीपक शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान 35 लाख 89 हजार रुपये भी बरामद किए गए। पेपर लीक मामले में पुलिस अब तक 1.20 करोड़ कैश/इन्वेस्टमेंट’ का पता लग चुका है। एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। अभी कई और लोग रेडार पर हैं। रामनगर के एक रिजॉर्ट भी है।