उत्तराखंड ब्रेकिंग : ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद, अलर्ट जारी

0
107

ऋषिकेश: उत्तराखंड में बीती देर शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर रास्ते बंद होने लगे हैं। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे व्यासी में अटाली गंगा के पास मलवा आने के कारण अवरुद्ध हो गया। मार्ग खुलने में कई घंटे लग सकते हैं। फिलहाल रास्ता बंद होने के कारण इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है।

पुलिस यातायात व्यवस्था संभाल रही है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, मार्ग खुलने में दो-तीन घंटे का समय लग सकता है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी मार्गों पर हादसों का खतरा भी बना रहता है।

इस बीच मौसम विभाग ने अलगे 24 घंटों के लिए पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।