हरिद्वार : हरिद्वार के शिवालिक नगर क्षेत्र में स्थित एसडीएफसी बैंक की शाखा में बड़ा फ्रॉड सामने आया है। कई खाताधारकों के अकाउंट से बिना उनकी जानकारी के 1 करोड़ 4 लाख रुपये से अधिक की रकम का अनधिकृत लेन-देन किया गया। बैंक की आंतरिक जांच में एक कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने रानीपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैंक के शाखा प्रबंधक नवल जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पिछले कुछ दिनों में कई ग्राहकों ने अपने खातों से हुई बड़ी रकम की निकासी पर सवाल उठाए। ग्राहकों की शिकायत पर बैंक ने तुरंत आंतरिक जांच शुरू की, जिसमें चौंकाने वाली अनियमितताएं मिलीं। जांच में एक कर्मचारी पर ही पैसे निकालने का शक गहराया।
इन खातों से निकाली गई रकम
- विपिन कुमार के खाते से 46,94,635.
- पूनम गुप्ता के खाते से 17 लाख.
- कुंदन सिंह नेगी के खाते से 16 लाख.
- महेश कुमार टोलिया के खाते से 10 लाख.
- पूनम शर्मा के खाते से 7,12,475.
- अनुज भटनागर के खाते से 7 लाख.
- अंशुल शर्मा के खाते से 61,350.
खाताधारकों का कहना है कि उन्हें इन ट्रांजेक्शन की कोई जानकारी नहीं थी। जैसे ही उन्हें मैसेज या स्टेटमेंट के जरिए पता चला, उन्होंने तुरंत बैंक से संपर्क किया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि बैंक की शिकायत पर धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बैंक से प्राप्त दस्तावेजों और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
आरोपी कर्मचारी से पूछताछ और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि प्रभावित खातों में गलत तरीके से निकाली गई रकम जल्द वापस की जाएगी। साथ ही पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है।















