आतंकवाद के खिलाफ भारत को एक और कामयाबी हासिल हुई है। लगभग दो महीने पहले अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित किया था। अब कश्मीर घाटी में दहशतगर्दी फैलाने वाले पाकिस्तान के कुख्यात आंतकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित कर दिया है।
अमेरिका के राजकोष विभाग की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि उसने पाकिस्तान स्थित इस आतंकवादी संगठन को बैन कर दिया है।
अमेरिका का यह फैसला आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की भारत की कोशिशों के लिए बड़ी कामयाबी और पाकिस्तान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं।