नई दिल्ली: केंद्र सरकार की भरसक आलोचना करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम इस समय मुश्किल में हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया मामले में अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट से ख़ारिज हो जाने के बाद कांग्रेस ने अपने नेता का खुला समर्थन किया है. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सच तलाशने की उनकी इस मुहिम में हम उनके साथ खड़े हैं फिर चाहे जो हो जाए.
कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, ”ऐसी सरकार जो सच बोलने पर अपने नागरिकों पर अत्याचार करती है वह वास्तव में ऐसा करके बार-बार अपने कायरतापूर्ण रवैये को प्रदर्शित करती है. पी चिदंबरम (@PChidambaram_IN) बेहद काबिल और सम्मानित नेता हैं, उन्होंने पूर्ण समर्पण और विनम्रता से देश की सेवा की है. सच तलाशने की उनकी इस मुहिम में हम उनके साथ खड़े हैं फिर चाहे जो हो जाए.”
उल्किलेखनीय है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका उच्च न्यायालय से खारिज होने के बाद सीबीआई द्वारा उनको तलाश किया जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस पूरे मामले को बदले की कार्यवाई बताया है. पूरी कांग्रेस इस समय चिदंबरम के साथ खड़ी दिख रही है. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और अभिषेक मनु सिंघवी चिदंबरम की कानूनी रूप से पैरवी में लगे हुए हैं.