पाकिस्तान की ओर से किए सीजफायर उल्लंघन में सेना के दो जवान शहीद

0
385

नई दिल्ली – जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में पेट्रोलिंग कर रहे जवानों पर एक बार फिर पाकिस्तान ने फायरिंग की है। सेना के दो जवान पाकिस्तान की ओर से किए सीजफायर उल्लंघन में शहीद हो गए हैं। पाक इस नापाक हरकत का भारत की ओर से सुरक्षाकर्मी मुंहतोड़ जबाव दे रहे हैं। कल रात से ही सेना ने बडगाम सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रखा है,जिसमें सेना ने हिजबुल के तीन आतंकी मार गिराए हैं।

बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। वे सभी हिजबुल मुजाहिद्दीन के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबल के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।