बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट जल्द ही कहानी का एक शो ले कर आ रहे हैं। निर्देशक विक्रम भट्ट सोनी एलआईवी के लिए ‘वन्स अपॉन ए टाइम विथ विक्रम भट्ट’ नाम से एक शो लेकर आ रहे हैं। इस शो के हर एपिसोड में एक छोटी कहानी होगी। शो के लिए 104 एपिसोड का निर्माण किया जाएंगा।
फिल्मकार विक्रम भट्ट का कहना है कि निर्देशक कई बार वह कहानी नहीं सुना पाते जो वे सुनाना चाहते हैं, क्योंकि उन पर आर्थिक दबाव और निर्माताओं या कलाकारों का दबाव होता है। इसलिए उन्हें वेब एक अच्छी जगह लगती है। इस शो के ज़रिये ऐसी कई बेहतरीन कहानियों को सुनाया जायेगा जिनपर फिल्मे नहीं बन पाती हैं।
भट्ट ने कहा, ‘हम फिल्मकार इसलिए बनते हैं, ताकि हम अपनी कहानियां सुना सकें। दुर्भाग्य से हम अर्थव्यवस्था के कारण फंस गए हैं। हम केवल ऐसी फिल्म बना सकते हैं, जिसे कोई स्टार करना चाहता है, जिसका कोई निर्माता निर्माण करना चाहता है। इसकी नतीजा यह होता है कि हम ऐसी कहानियां नहीं लिख पाते जो हम करना चाहते हैं।’’
उन्होंने सोनी एलआईवी की तारीफ करते हुए गकहा कि वे ऐसा विचार लेकर सामने आए। उनके संग्रह की एक कहानी भी इस शो का हिस्सा है।
विक्रम ने आगे कहा, ‘आजकल हर कोई कह रहा है कि फिल्म बनाना काफी महंगा होता जा रहा है। मैं ऐसे ट्वीट्स और बातें पढ़ता रहता हूं कि उद्योग को फिल्म बनाने के लिए काफी अधिक धन की जरूरत होती है। इसलिए इस समय मैं सामने आकर कहता हूं कि ‘चलो, वेब की तरफ चलें’।’
भट्ट अपनी हॉरर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें पौराणिक कहानियां काफी पसंद आती हैं, खासकर भगवान कृष्ण से जुड़ी कहानियां।