बोल्डर से टकराने के बाद खाई में गिरा ट्रक, चार लोगों की मौत

0
87

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया, जिसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। दरअसल, जम्मू के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन  हो गया।

इसी बीच एक ट्रक इसकी चपेट में आ गया और गहरी खाई में जा गिरा। जिससे गाड़ी में सवार चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बनिहाल शहर के पास नेशनल हाईवे के शेरबीबी खंड पर हुई है। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी चार लोगों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान कुलगाम के ट्रक चालक मोहम्मद अफजल गारू (42), उनके भाई अल्ताफ गारू (36), अनंतनाग के इरफान अहमद (33) और उनके भाई शौकत अहमद (29) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक में छह मवेशियों को जीविका के लिया जा रहा था, लेकिन वे सभी हादसे का शिकार हो गए और छह मवेशियों की मौत हो गई।

हाईवे पर भूस्खलन होने के चलते दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया गया है। वहीं, शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के एसडीएच बनिहाल में स्थानांतरित कर दिया गया है। रामबन उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर राहत-बचाव का कार्य जारी है।