सदन में दिवंगत विधायक चंदन रामदास को श्रद्धांजलि, कांग्रेस विधायकों का धरना, कार्यवाही स्थगित

0
71

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी सदस्यों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत चंदन राम दास के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चंदन रामदास का जाना हमारे लिए बड़ी क्षति है।

उन्होंने हमेशा हमें मजबूती देने का काम किया है। उनके अधूरे कामों को हम आगे बढ़ाएंगे। दो बजे के बाद सत्र की कार्यवाही छह सितंबर बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सुबह  सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के विधायक जोशीमठ आपदा को लेकर विधानसभा की सीढ़िया पर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस विधायक लोहाघाट खुशहाल सिंह अधिकारी व ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर भी प्रदर्शन में पहुंचे।

कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट सुमित ह्रदयेश, विधायक धारचूला हरीश धामी, विधायक मनोज तिवारी, विधायक पिरान कलियर फुरकान अहमद, विधायक ममता राकेश और विधायक जसपुर आदेश सिंह चौहान भी प्रदर्शन में शामिल हुए। सत्र के दूसरे दिन हंगामा होने के आसार हैं। सत्ता पक्ष को सदन के भीतर और बाहर आपदा, अतिक्रमण, लोकायुक्त समेत कई अन्य मुद्दों पर विपक्ष के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ सकता है।