उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, नदी में गिरा वाहन, चार लोग लापता

0
22

देवप्रयाग-श्रीनगर मार्ग पर मूल्य गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर नदी में जा समाया। वाहन में सवार पांच लोग एक ही परिवार के थे, जो पौड़ी से गौचर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, श्रीनगर और देवप्रयाग पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। ढालवाला से भी एक बचाव दल रवाना किया गया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि वाहन में सवार एक महिला को गंभीर हालत में बचाकर अस्पताल भेजा गया है। शेष चार लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है।

बचाव दल कठिन परिस्थितियों में नदी और आसपास के क्षेत्र में लापता लोगों का पता लगाने में जुटे हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here