विकासनगर : देहरादून जिले की त्यूणी तहसील के भूठ गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। राजकीय हाईस्कूल की पुरानी बिल्डिंग में बने एक कमरे में तीन राजमिस्त्री मृत पाए गए। प्रथम दृष्टया मौत का कारण एलपीजी गैस रिसाव माना जा रहा है।
मृतकों की पहचान इस प्रकार है:
- प्रकाश (35 वर्ष), पुत्र केवल राम, निवासी ग्राम डिरनाड।
- संजय (28 वर्ष), पुत्र केवल राम, निवासी ग्राम डिरनाड (प्रकाश का सगा छोटा भाई).
- संदीप (25 वर्ष), पुत्र जमन सिंह, निवासी ग्राम पट्यूड।
तीनों युवक पिछले काफी समय से भूठ गांव में ठेकेदारी का काम कर रहे थे और स्कूल परिसर की पुरानी बिल्डिंग के एक कमरे में ही रहते थे। नायब तहसीलदार त्यूणी सरदार सिंह ने बताया कि 7 दिसंबर को स्थानीय लोगों ने दूरभाष पर सूचना दी कि कमरे का दरवाजा सुबह से बंद है, अंदर से कोई हलचल नहीं है और रसोई गैस की तेज गंध आ रही है। सूचना मिलते ही राजस्व टीम मौके पर पहुंची। खिड़की-दरवाजा खोलकर देखा गया तो तीनों युवक बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े थे। उनके मुंह से झाग और लार निकली हुई थी तथा कमरे में गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था।
शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी भेज दिया गया है। राजस्व पुलिस ने प्रथम दृष्टया एलपीजी गैस रिसाव से दम घुटने को मौत का कारण माना है। हालांकि सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। मृतक प्रकाश और संजय एक ही परिवार के थे, जिससे उनके परिजनों पर तो दोगुना दुख पहाड़ बनकर टूट पड़ा है। पुलिस और राजस्व विभाग मामले की जांच कर रहा है।















