कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, राहुल गांधी ने कहा, इसलिए निकाली यात्रा

0
93

कन्याकुमारी : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज तीसरा दिन है. शुक्रवार को यात्रा नागरकोइल में स्कॉट क्रिश्चियन कॉलेज से शुरू हुई. पदयात्रा सुबह 10 बजे पुलियूरकुरिची में मुट्टीदीचन परई चर्च पहुंची. इसके बाद दोपहर एक बजे मीडिया कर्मियों से मुलाकात का भी प्रोग्राम है. पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ‘विलेज कुकिंग चैनल’ की टीम से मुलाकात की. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 150 दिन चलेगी. ये तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू कश्मीर तक 3,570 किमी की होगी. राहुल गांधी ने 7 सितंबर को तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर यात्रा की शुरुआत की थी.

कन्याकुमारी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज तीसरा दिन है. 3570 किलोमीटर की यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों तक जाएगी. कांग्रेस की ओऱ से शुक्रवार को कहा गया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन का आगाज़ हो चुका है. भारत यात्री, प्रदेश यात्री, अतिथि यात्री और देश की जनता कंधे से कंधा मिलाकर इस यात्रा में चल रहे हैं. यात्रा के तीसरे दिन की शुरुआत सुबह करीब सवा सात बजे नागरकोइल में स्कॉट क्रिश्चियन कॉलेज से हुई. इस दौरान राहुल गांधी उनके साथ कांग्रेस समर्थक और अन्य मौजूद रहे.

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के बाद कहा कि ऐसा क्यों है कि आजादी के इतने सालों बाद हमें इसकी जरूरत महसूस हो रही है. न सिर्फ कांग्रेस पार्टी बल्कि लाखों-करोड़ों को भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत महसूस हो रहे हैं. देश में ऐसा क्या हो रहा है कि लाखों लोगों को लगता है कि भारत को एक साथ लाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है. वहीं जयराम रमेश ने कहा था कि एक दिन जब देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अब तक की सबसे लंबी पदयात्रा शुरू करेगी. भारतीय राजनीति का में यह एक टर्निंग पॉइंट है. एक नई शुरुआत का प्रतीक है.

वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में बाढ़ के हालात हैं. कल कांग्रेस नेताओं ने क्षेत्रों का दौरा किया. दशकों में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब बेंगलुरु के लोगों को नावों में सफर करना पड़ा हो. बारिश ने सभी दावों की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर चरमरा गया है. इसकी बड़ी वजह कमीशन है. उन्होंने कहा कि हमने एक समिति का गठन किया है, ये समिति 20 दिन में रिपोर्ट देगी. यह कांग्रेस का विजन होगा. इसे लागू किया जाएगा.