कह रहे थे फ्लॉप हो जाएगी सलमान की फिल्म, 100 करोड़ के पार पहुंची कमाई

0
108

सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ देश भर में ही नहीं बल्कि ग्लोबली भी खूब धमाल मचा रही है. पावर-पैक एक्शन के कॉम्बिनेशन के साथ ऑडियंस का कंपलीट फैमिली एंटरटेनमेंट करने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब अपनी पकड़ मजबूत बना रही है है.

पहले दिन सलमान की फिल्म ने 15.81 करोड़ की कमाई जो उम्मीदों से कम थी. हालांकि, फिल्म ने दूसरे दिन 25.75 करोड़ की शानदार कमाई की है. पूरे देश में नेट और तीसरे दिन 26.61 करोड़ के शानदार कलेक्शन के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ की वर्ल्ड वाइड कमाई अब 112.80 करोड़ रुपये हो गई है.

‘किसी का भाई किसी की जान’ का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की कमाई की बात करें तो देश में 15.81 करोड़ की शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म का कलेक्शन दूसरे दिन बढ़कर 25.75 करोड़ हो गया और तीसरे दिन फिल्म ने 26.61 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 68.17 करोड़ हो गई है.  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कलेक्शन में इजाफा कर रही है.

सलमान की फिल्म घरेलू बाजार के अलावा ओवरसीज मार्केट में भी बेहतर परफॉर्म कर रही है इसी के साथ फिल्म फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने विदेशी मार्केट में  कुल 4.5 मिलियन डॉलर यानी 37 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं इंडियन और विदेशी बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन जोड़ा जाए तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ का कुल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 100 करोड़ रुपये  से ज्यादा हो गया है.