संभल की शाही जामा मस्‍जि‍द की सर्वे र‍िपोर्ट आज नहीं हुई पेश

0
29
संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे र‍िपोर्ट शुक्रवार को चंदौसी कोर्ट में पेश नहीं की जा सकी। अब मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी को होगी। बताया जा रहा है क‍ि ह‍िंसा की वजह से अभी तक र‍िपोर्ट तैयार नहीं हो सकी है।
शाही जामा मस्जिद कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील शकील अहमद वसीम ने कहा कि हम मस्जिद की ओर से अदालत में पेश हुए और अनुरोध किया कि मामले से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां हमें दी जाएं और अदालत ने वही आदेश दिया। सर्वे रिपोर्ट आज जमा नहीं की गई। सर्वे टीम ने रिपोर्ट देने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है। अब कोई अन्य सर्वे (मस्जिद का) नहीं होगा।
संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने के बाद मस्जिद में कराए जा रहे दूसरे चरण के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत और कई पुलिस व प्रशासन के लोगों के घायल होने पर हालत बिड़ गए थे। स्थिति बेहद तनाव पूण हो गई थी।
जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर को लेकर चल रहे प्रकरण के बाद संभल में तनावपूर्ण शांति का माहौल तो है, लेकिन जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है, यहां पर पहले से ही 15 कंपनी पीएसीएल की तैनात है और कई अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा सैकड़ों की संख्या में पुलिस के अधिकारी तैनात है।