वनडे विश्व कप के 38वें मुकाबले में जमकर बवाल हुआ। सेमीफाइनल की रेस के लिहाज से यह मैच ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं था। क्योंकि, बांग्लादेश की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी। वहीं, श्रीलंका के भी अंतिम चार में पहुंचने की संभावनाएं न के बराबर थीं। इसके बावजूद यह मैच काफी खास रहा और क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय तक याद रहेगा।
मैच में ड्रामा श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट होने के साथ शुरू हुआ। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने उन्हें आउट करने की अपील की थी। यह घटना 25वें ओवर में हुई जब सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन उन्होंने पाया कि उनके हेलमेट का पट्टा टूटा हुआ है और उन्होंने तुरंत गेंदबाज शाकिब अल हसन का सामना करने के बजाय नए हेलमेट के लिए संकेत दिया।
No handshake between Sl nd Ban players .. #SLvBAN pic.twitter.com/cl564ktGIh
— . (@single_soul1) November 6, 2023