CM के इस्तीफे की चली चर्चा, खुद सामने आकर दिया जवाब…VIDEO

0
133

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में राजनीति उठापट के बीच हर रोज नई खबरें सामने आ रही हैं। एनसीची में दो-फाड़ होने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे अपने पद से इस्तीफा की चर्चाएं चलने लगी। यह सवाल सबके मन में था कि वो इस्तीफा देंगे या नहीं। इसका जवाब उन्होंने खुद दिया है। अजित पवार की महाराष्ट्र सरकार में एंट्री के बाद कई तरह की अटकलें थीं। कहा जा रहा था कि एकनाथ शिंदे सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अब एकनाथ ने खुद इस पर जवाब देकर अटकलों पर विराम लगाया है।

शिवसेना UBT फैला रही अफवाह
एकनाथ शिंदे ने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताया है। शिंदे ने कहा कि विपक्षी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) हमारे विधायकों के बीच अशांति की अफवाह फैला रहा है। मेरे साथ पीएम मोदी और अमित शाह की ताकत है। उन्होंने ये भी कहा कि अजित पवार की सरकार में एंट्री से पार्टी विधायकों में किसी तरह का असंतोष नहीं है।

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि अजित पवार ने पीएम मोदी में विश्वास दिखाया है। हमारी सरकार ने महाराष्ट्र में विकास के कई काम किए हैं। अजित पवार ने विकास का साथ दिया है। अजित को जब गठबंधन में शामिल किया गया तो वरिष्ठ नेताओं को विश्वास में लिया गया।

हम बाला साहेब और हिंदुत्व के विचार को आगे ले जा रहे हैं। बीते एक साल में महाराष्ट्र में काफी विकास के काम हुए हैं। अजित दादा वे स्वीकार किया है कि विकास हुआ है। राज्य में डबल इंजन की सरकार विकास के काम कर रही है। इसलीए वो साथ मे आए हैं। आगे भी तेजी से काम होगा। ये अफवाह है कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं।

इससे पहले, बुधवार को मुंबई में अजित और शरद पवार गुट की अलग-अलग बैठक हुई। अजीत गुट की बैठक में पार्टी के 53 में से 32 विधायक शामिल हुए, जबकि शरद पवार गुट की बैठक में कुल 16 विधायक उपस्थित रहे। चार विधायक दोनों बैठकों में नहीं पहुंचे। एक विधायक नवाब मलिक जेल में हैं।