सुशांत सिंह केस में इस एक्ट्रेस ने किया दावा, कहा साबित नहीं कर पाई तो….

0
693

सुशांत सिंह राजपूत के नि’धन के बाद से ही बॉलीवुड में हो रहे नेपो’टिज्म का खुला’सा हो रहा है। जिसकी वजह से बहुत से लोगों ने बॉलीवुड के सितारों का वि’रोध करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर खूब बहस हो रही है। बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह के फैंस द्वारा कुछ सेलिब्रिटीज के खिलाफ इस मामले को लेकर बिहार की एक को’र्ट में केस दर्ज कराया गया था। जिसके बाद को’र्ट ने इस मामले को खा’रिज कर दिया था। बता दें कि एक्टर की मौ’त के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सबसे पहले इस नेपो’टिज्म के खिला’फ आवाज़ उठाई और इसका खुला’सा किया। जिसके बाद बॉलीवुड के बहुत से सेलिब्रिटीज भी उसके पक्ष में आए और उनके साथ मिल कर आवाज़ उठाई।

हाल ही में कंगना ने दावा किया है कि अगर वह मामले की जां’च में अपने बयानों को साबित नहीं कर पाईं तो वह अपना पद्मश्री वापस (Kangana Ranaut Vouches To return Padma Shri) करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि एक्ट्रेस कुछ समय से मनाली में स्तिथ अपने घर में है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि “सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद मुंबई पु’लिस ने मुझे बुलाया, क्योंकि मैं इन दिनों मनाली में हूं, इसलिए मैंने उनसे कहा कि क्या आप किसी को मेरे बयान के लिए मनाली भेज सकते हैं? लेकिन इसके बाद मुझे पु’लिस ने संपर्क नहीं किया।” इंटरव्यू के दौरान हो रही बात चीत में कंगना ने कहा कि “मैं आपको बता रही हूं, अगर मैंने कुछ कहा है और उसको मैं साबित नहीं कर सकती और जो सार्वजनिक डोमेन में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। क्योंकि फिर मैं इसके लायक ही नहीं हूं।”
images 31 1
बता दें कि सुशांत के निधन के बाद एक्ट्रेस और उनकी टीम द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो डाली गई थी। जिसमें कंगना ने बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों के खिला’फ आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि सुशांत ने सुसा’इड नहीं की बल्कि ये एक प्लान मर्ड’र है। वीडियो में उन्होंने कहा कि “सुशांत ‌सिंह राजपूत कई इंटरव्यूज में ये कह चुके थे कि उन्हें इंडस्ट्री अपना नहीं रही है। जबकि वो लगातार अच्छी फिल्में कर रहे थे। सुशांत की पहली फिल्म (काय पो चे) को फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने इज्जत नहीं दी। इसके बाद ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ या ‘छिछोरे’ को भी वैसा सम्मान नहीं दिया गया, जैसा उसे मिलना चाहिए। जबकि ‘गली बॉय’ जैसी वाहि’यात फिल्म को इतने सारे अवॉर्ड दिए गए।”