सुशांत की मौ’त पर जाने माने सिंगर ने कही बड़ी बात, “बॉलीवुड में नेपो’टिज्म…”

0
661

हाल ही में हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त ने लोगों को हैरा’न कर दिया है। उनके फैंस अब तक हैरानी में है कि उन्होंने ऐसा कदम उठाया। बता दें कि उनके परिवार वाले और उनके फैंस अब तक उनको भुला नहीं पाए है। उनके इस फैसले से ना खुश होकर अब तक ग’मगीन है। ऐसे में बॉलीवुड में भी उनकी मौ’त को लेकर काफी चर्चा हो रहा है और लोगों में नेपो’टिज्म को लेकर भी काफी चर्चा है। फिल्म इंडस्ट्री के अंदर से भेद’भाव से लेकर भाई-भतीजावाद, बाहरी और फिल्म इंडस्ट्री का, फिल्म इंडस्ट्री के बड़े परिवार या किसी गॉडफादर से जुड़ा होने और बिना गॉडफादर के संघ’र्ष करने वाले जैसे सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इसको लेकर काफी आवाज़ उठा रहे है। बॉलीवुड के सितारे जेसे अभिनव सिंह कश्यप, कंगना रनौत, कोएना मित्रा, अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha), निर्माता निखिल द्विवेदी, हेयर स्टाइलिस्ट सपना मोती भवनानी इसके ऊपर काफी सवाल उठा रहे है। ऐसे में खबर है कि सिंगर कुमार सानू भी अब इन लोगों में शामिल हो गए है। कुमार सानू ने भी सुशांत सिंह की मौ’त के बाद उनकी तारीफ करते हुए कहा कि “सुशांत सिंह राजपूत ने छोटी उम्र में बहुत कम समय में बहुत अच्छा-अच्छा काम किया, बॉलीवुड को अच्छी-अच्छी फिल्में दीं और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी जगह बना ली।”

सुशांत की मौ’त को लेकर कुमार सानू ने अपना दु’ख ज़ाहिर करते हुए कहा कि “मुझे अभी तक भरोसा ही नहीं हो रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसा’इड कर लिया है। जहां तक मैंने सुना है कि वे बहुत पॉजि’टिव इंसान और एक बेहतरीन ऐक्टर थे। बहुत कम समय में उन्होंने अच्छा-अच्छा काम किया और बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं और अपनी अच्छी जगह बना ली। बिहार से आए ऐसे कई टैलेंटेड ऐक्टर्स बॉलीवुड में हैं, जिन्हें देश ने देखा है। शत्रुघन सिन्हा, मनोज बाजपेयी, शेखर सुमन, उदित नारायण और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार बिहार ने दिए हैं। सुशांत उम्र में हमारे बच्चे के जैसे हैं और इतनी कम उम्र में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। उन्होंने बहुत अच्छी फिल्में कीं और हमारा मनोरंजन भी किया।”
images 2020 06 24T173830.577
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “मैं यही कहूंगा कि भगवान उनकी आ’त्मा को शांति दे। मन अभी भी कह रहा है कि काश, सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसा कदम नहीं उठाया होता। उनकी मौ’त से एक अलग ही क्रांति दिखाई दे रही है। नेपो’टिज्म हर जगह होती है लेकिन बॉलीवुड में ज्यादा होती है। यह आप हैं जो हमें बनाते हैं। कौन किसको बनाएगा, कौन किसको इंडस्ट्री से निकाल देगा यह फिल्म बनाने वाले या ऊपर के लोग तय नहीं कर सकते हैं। यह आपके हाथ में है कि किसे रखना है और किसे गिराना। आप ही हैं, जो सभी आर्टिस्टों को बनाते हैं।”

अपनी बातों को ख’त्म करते हुए उन्होंने कहा कि “मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री में बाहर से आकर स्ट्रगल करने वालों को मैं एक ही सलाह दूंगा कि पहले आप कोई जॉब पकड़ लो फिर स्ट्रगल करो। मैंने भी ऐसा ही किया था और फिर स्ट्रगल किया। ऐसा करने से आपको रहने-खाने की दि’क्कत नहीं होगी और किसी के सामने झुकना नहीं पड़ेगा। इससे आप अपने टैलेंट को भरपूर दिखा पाएंगे। मुझे उम्मीद है कि सुशांत सिंह राजपूत की वजह से आने वाली पीढ़ी को बराबर काम मिलेगा। मैं यही कहूंगा कि सुशांत सिंह राजपूत मर के भी अमर हो गया।”