भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को गंभीर बताया है। शुक्रवार को इस पर मामले पर सुनवाई होगी।
सात महिला पहलवानों ने अपने यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पहलवानों को समर्थन देने के लिए सोनीपत से किसानों का एक जत्था दिल्ली के जंतर-मंतर के लिए रवाना हुआ।
किसान नेताओं ने कहा कि जब तक डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती वे दिल्ली से वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि लाखों किसान जंतर-मंतर पर डेरा डालेंगे।
खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे आंदोलनकारी पहलवानों का कांग्रेस ने सोमवार को समर्थन किया। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस प्रमुख नेता डिसूजा ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की।