सुप्रीम कोर्ट ने हटाया बैन, पश्चिम बंगाल में अब रिलीज होगी द केरला स्टोरी

0
192

विवादों से घिरी ‘द केरल स्टोरी’ का पश्चिम बंगाल में वही रिलीज होगी. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से लगाये गए बैन कोहटा दिया. अब फिल्म पश्चिम बंगाल में भी रिलीज होगी. सुप्रीम कोर्ट में आज पश्चिम बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’पर लगाए गए बैन के खिलाफ दायर मेकर्स की याचिका पर सुनवाई हुई.

सुनवाई के दौरान CJI ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से फिल्म पर 8 मई को लगाई गई रोक को हटा रहे हैं.  इस रोक का कोई पुख्ता आधार नज़र नहीं आ रहा है. इसके साथ ही कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को फिल्म की स्क्रीनिंग और फिल्म देखने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स सुनिश्चित करने का भी निर्देश भी दिया.

इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से  ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म पर बैन लगाने के अपने फैसले को सही ठहराया गया था. सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा था कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ फर्जी फैक्ट्स पर बेस्ड है और इसमें हेट स्पीच है जो सांप्रदायिक भावनाओं को आहत कर सकती है.

ये फिल्म समुदायों के बीच नफरत पैदा कर सकती है जिससे राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो सकती है. हलफनामे में पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रतिबंध के पीछे खुफिया सूचनाओं को आधार बनाया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आज फिल्म पर से बैन हटा दिया है.